कृषि ज्ञान प्रबंधन इकाई (AKMU)

भाकृअनुप- राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, नागपुर की कृषि ज्ञान प्रबंधन इकाई (एकेएमयू) की प्राथमिक जिम्मेदारियों में इंटरनेट साइट एवं ईमेल सेवाओं पर सूचना का रखरखाव और प्रबंधन।  संस्थान की वेबसाइट और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम के साथ-साथ अन्य कंप्यूटर का रखरखाव शामिल है। LAN संबन्धित अन्य कम्प्यूटर कार्य। संस्थान की वेबसाइट और कार्मिक प्रबंधन सूचना प्रणाली नेटवर्क (PERMISnet) को AKMU के अंतर्गत नियमित आधार पर अद्यतन किया जाता है।