समिति कक्ष

भाकृअनुप- राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, नागपुर मुख्यालय

 समिति कक्ष भाकृअनुप- राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, नागपुर मुख्यालय के मुख्य भवन में 60 सीटों की क्षमता के साथ स्थित है। समिति कक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और माइक्रो-साउंडिंग सिस्टम से सुसज्जित है।

भाकृअनुप- राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, क्षेत्रीय केंद्र, बेंगलुरु

              समिति कक्ष क्षेत्रीय केंद्र बेंगलुरु में स्थित है। समिति कक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और माइक्रो-साउंडिंग सिस्टम से सुसज्जित है।

Banglore_Meetinghall

भाकृअनुप- राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो,क्षेत्रीय केंद्र, दिल्ली

           क्षेत्रीय केंद्र दिल्ली में स्थित समिति कक्ष 50 सीटों की क्षमता वाला वातानुकूलित है। समिति कक्ष बैठकों, व्याख्यानों, सेमिनारों, कार्यशालाओं के आयोजन और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी, प्रोजेक्टर और माइक्रो-साउंडिंग सिस्टम जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है।

भाकृअनुप- राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो,क्षेत्रीय केंद्र, कोलकाता

                   समिति कक्ष 25 सीटों की क्षमता के साथ क्षेत्रीय केंद्र कोलकाता में स्थित है। समिति कक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और माइक्रो-साउंडिंग सिस्टम से सुसज्जित है।  

भाकृअनुप- राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, क्षेत्रीय केंद्र, जोरहाट

                समिति कक्ष 50 सीटों की क्षमता के साथ क्षेत्रीय केंद्र जोरहाट में स्थित है। समिति कक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और माइक्रो-साउंडिंग सिस्टम से सुसज्जित है।

CommiteeRoom

भाकृअनुप- राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, क्षेत्रीय केंद्र, उदयपुर

          समिति कक्ष क्षेत्रीय केन्द्र उदयपुर में स्थित है। समिति कक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और माइक्रो-साउंडिंग सिस्टम से सुसज्जित है।

CommitteeRoom_Udaipur