प्राथमिकता निर्धारण, पर्यावेक्षण एवं मूल्यांकन प्रकोष्ठ (PME)

पीएमई सेल अनुसंधान प्राथमिकताओं को निर्धारित करने में निदेशक और वैज्ञानिकों को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करता है।

      क्षेत्रीय केंद्रों और प्रभागों के सभी वैज्ञानिक प्रयासों का समन्वय संस्थान के पीएमई सेल द्वारा किया जाता है।

प्रमुख कार्य :

  • अनुसंधान प्राथमिकताओं को निर्धारित करने के लिए क्यूआरटी, आरएसी, आईआरसी और परिषद की सिफारिशों का समन्वय और संश्लेषण।
  • अनुसंधान प्रस्ताव लिखने, फंडिंग एजेंसियों के साथ संपर्क बनाने में वैज्ञानिकों की सहायता करना।चल रही अनुसंधान परियोजनाओं का मूल्यांकन, सभी प्रकाशनों, तकनीकी प्रगति, आईपीआर, परामर्श गतिविधियों और चल रही परियोजनाओं पर व्यवस्थित प्रबंधकीय दृष्टि।ब्यूरो की आवधिक रिपोर्ट तैयार करना -संस्थान की वार्षिक रिपोर्टडेयर/आईसीएआर वार्षिक रिपोर्ट आईसीएआर को प्रेषण हेतु मासिक रिपोर्टमृदा सर्वेक्षण रिपोर्ट अनुसंधान बुलेटिन और अन्य प्रकाशन।


अन्य गतिविधियां:

    • विभिन्न वैज्ञानिक समाजों/संस्थानों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों, व्याख्यानों, कार्यशालाओं और बैठकों में उनकी प्रस्तुति के लिए निदेशक के लिए वैज्ञानिक प्रलेख तैयार करना।
    •    आवश्यकता/मांग के अनुसार मृदा पर वैज्ञानिक और तकनीकी जानकारी का संग्रह, भंडारण एवं उनका  प्रसार कार्य।
    •     अध्ययन परियोजनाओं के लिए आरपीएफ और क्यूआरटी, आरएसी, आईआरसी और आईएमसी के लिए फाइलों सहित वैज्ञानिक और तकनीकी फाइलों का रखरखाव।
    • बाह्य वित्तपोषित परियोजनाओं की प्रगति का पर्यवेक्षण करना।

कार्यरत कार्मिक –

क्रमांक.नामपदईमेल आईडी
1डॉ. एच. विश्वासप्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारीपी एमई सेलhrittick.biswas@icar.gov.in
2डॉ. एस.एस. निमखेड़करमुख्य तकनीकी अधिकारीshekhar.nimkhedkar@icar.gov.in
4श्री पी.एस. बुटेसहायक मुख्य तक. अधिकारीpravinbutte@icar.gov.in